दरभंगा जिले की गौड़ाबौराम विधानसभा सीट पर चल रही राजनीतिक उठापटक मंगलवार को नए मोड़ पर पहुंच गई। विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी ने अपने ही भाई संतोष सहनी को चुनाव मैदान से हटाकर राजद प्रत्याशी अफजल अली खान के समर्थन का ऐलान कर दिया। इससे पहले मुकेश सहनी ने इसी सीट से अपने भाई को पार्टी उम्मीदवार बनाया था।
मुकेश सहनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “अफजल अली खान और संतोष सहनी, दोनों मेरे भाई हैं। अफजल को हम नहीं मना सके, लेकिन संतोष को मना लिया। अब पूरी पार्टी अफजल अली खान के साथ है।” उन्होंने कहा कि यह फैसला महागठबंधन को मजबूत करने और एनडीए को लाभ से रोकने के लिए लिया गया है।
महागठबंधन की जीत के लिए ‘बड़ा दिल’ दिखाने की अपील
सहनी ने कहा कि यह केवल एक सीट की नहीं, बल्कि महागठबंधन की सरकार बनाने की लड़ाई है। उन्होंने अपनी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से अफजल अली खान को विजयी बनाने की अपील की।
उन्होंने कहा, “अगर दोनों उम्मीदवार मैदान में रहते, तो इसका सीधा फायदा एनडीए को मिलता। महागठबंधन की एकजुटता ही हमारी ताकत है।”
गोराबौराम बनी ‘हॉट सीट’
गौरतलब है कि गौड़ाबौराम विधानसभा सीट बीते कई दिनों से ‘हॉट सीट’ बनी हुई थी, क्योंकि यहां राजद और वीआईपी दोनों के उम्मीदवार सक्रिय प्रचार में लगे थे। राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी यहां की सभा में अफजल अली खान को सम्मानित करने की घोषणा की थी, लेकिन बाद में खान ने पार्टी लाइन से हटकर प्रचार जारी रखा। इसके बाद राजद प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था।
अब मुकेश सहनी के इस कदम के बाद गौराबौराम सीट पर महागठबंधन की स्थिति साफ होती दिख रही है और एनडीए के लिए यह मुकाबला और दिलचस्प बन गया है।