बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने शुक्रवार को अपना घोषणापत्र ‘संकल्प पत्र 2025’ जारी कर दिया। राजधानी पटना के एक प्रतिष्ठित होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा और बिहार भाजपा प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
घोषणापत्र को बिहार के विकास का खाका बताते हुए इसे ‘विकसित बिहार का ब्लूप्रिंट’ कहा गया।

कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अन्य वरिष्ठ नेता रवाना हो गए, जबकि उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने विस्तृत रूप से घोषणापत्र के प्रमुख बिंदुओं की जानकारी दी।


युवा, महिला और किसानों पर विशेष फोकस

सम्राट चौधरी ने कहा कि एनडीए सरकार का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में एक करोड़ से अधिक रोजगार सृजित करने का है। बिहार को औद्योगिक और स्किल हब के रूप में विकसित किया जाएगा।
महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए दो लाख रुपये तक की सहायता राशि देने की योजना की घोषणा की गई है। साथ ही, “लखपति दीदी” योजना के तहत एक करोड़ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार बनने पर ‘मिशन करोड़पति’ भी शुरू किया जाएगा, जिसके तहत महिला उद्यमियों को करोड़पति बनने में मदद दी जाएगी।


किसानों के लिए नई योजनाएं

घोषणापत्र में किसानों को केंद्र की किसान सम्मान निधि योजना के अतिरिक्त तीन हजार रुपये और देने का वादा किया गया है। यानी अब बिहार के किसानों को सालाना नौ हजार रुपये मिलेंगे। इस योजना को ‘कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान’ नाम दिया गया है।
साथ ही, सभी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी और मत्स्य पालकों की सहायता राशि को भी दोगुना करने की घोषणा की गई है।


शिक्षा, रोजगार और बुनियादी ढांचे पर जोर

एनडीए ने हर जिले में मेगा स्किल सेंटर और औद्योगिक पार्क खोलने, 100 एमएसएमई पार्क और 50,000 से अधिक कुटीर उद्योग स्थापित करने का संकल्प लिया है।
शिक्षा के क्षेत्र में गरीब परिवारों के बच्चों को नर्सरी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा और अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों को प्रति माह दो हजार रुपये की सहायता देने की घोषणा की गई है।


स्वास्थ्य और बुनियादी विकास योजनाएं

घोषणापत्र के अनुसार, हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे और राज्य में विश्वस्तरीय मेडिकल सिटी विकसित की जाएगी।
पटना, दरभंगा, पूर्णिया और भागलपुर में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के साथ चार नए शहरों में मेट्रो निर्माण की योजना भी शामिल है।
इसके अलावा, सात नए एक्सप्रेसवे और 3,600 किलोमीटर रेल ट्रैक के आधुनिकीकरण का वादा किया गया है।


बाढ़ मुक्त बिहार का संकल्प

एनडीए ने बिहार को अगले पांच साल में पूरी तरह बाढ़मुक्त बनाने का भी लक्ष्य रखा है। इसके लिए फ्लड मैनेजमेंट बोर्ड का गठन और “फ्लड टू फॉर्च्यून” मॉडल के तहत नदियों को जोड़ने, तटबंधों की मजबूती और मत्स्य पालन को बढ़ावा देने की बात कही गई है।


मुख्य घोषणाएं एक नज़र में

  • एक करोड़ से अधिक रोजगार व सरकारी नौकरियां

  • हर जिले में औद्योगिक पार्क और स्किल सेंटर

  • महिलाओं को दो लाख रुपये तक सहायता, एक करोड़ “लखपति दीदी”

  • किसानों को सालाना नौ हजार रुपये

  • मुफ्त शिक्षा और पौष्टिक मिड-डे मील

  • सात एक्सप्रेसवे और चार मेट्रो प्रोजेक्ट

  • बिहार को बाढ़ मुक्त बनाने की योजना