पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 से पहले बिहार में अशिक्षा, बेरोजगारी और पलायन आम बात थी, लेकिन उनकी सरकार ने राज्य के युवाओं के भविष्य को नई दिशा दी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2005 में सत्ता संभालने के बाद उनकी प्राथमिकता शिक्षा और रोजगार पर रही। राज्य के हर जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक और तकनीकी संस्थानों की स्थापना की गई। आज बिहार के छात्र उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाने के बजाय राज्य में ही पढ़ाई कर रहे हैं। नीतीश कुमार ने बताया कि अब तक 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और करीब 40 लाख लोगों को रोजगार दिया जा चुका है। सरकार का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार उपलब्ध कराने का है।

उन्होंने बताया कि विभिन्न विभागों में नए पद सृजित किए जा रहे हैं और नियुक्ति प्रक्रिया लगातार जारी है। युवाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण देने के लिए सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों, पॉलिटेक्निक और आईटीआई में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किए गए हैं। साथ ही, भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर एक कौशल विश्वविद्यालय की भी स्थापना की गई है।

औद्योगिकीकरण पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में ‘बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन पैकेज-2025’ लागू किया गया है, जिससे बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन होगा। इसके साथ ही, ‘मेक इन इंडिया’ के तहत ‘बिहार डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर’ की स्थापना की जाएगी, ताकि राज्य में रक्षा उपकरणों के निर्माण को बढ़ावा दिया जा सके।

उन्होंने बताया कि बिहार में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और सेमीकंडक्टर विनिर्माण इकाइयों के क्लस्टर विकसित करने की योजना है, जिससे उच्च तकनीकी रोजगार और निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा। औद्योगिक गलियारे, उच्च गुणवत्ता की आधारभूत संरचना और बिजली आपूर्ति पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि राज्य सरकार भारत सरकार के सहयोग से महारत्न, नवरत्न और मिनी रत्न कंपनियों के माध्यम से नई औद्योगिक इकाइयां स्थापित करेगी। इससे स्थानीय संसाधनों का बेहतर उपयोग और नए रोजगार अवसर सुनिश्चित होंगे।

विपक्ष पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ दल चुनाव से पहले युवाओं को भ्रमित करने वाली घोषणाएं कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “जब उनके पास 15 साल तक सत्ता थी, तब उन्होंने युवाओं के लिए कुछ नहीं किया। हमारी सरकार ने जो वादे किए, उन्हें पूरा किया और आगे भी विकास का यह सिलसिला जारी रहेगा।”

नीतीश कुमार ने दावा किया कि उनकी सरकार न सिर्फ रोजगार सृजन में अग्रणी रही है, बल्कि सभी कर्मियों को समय पर वेतन और पेंशन भी सुनिश्चित की जा रही है। बेहतर वित्तीय प्रबंधन के जरिए विकास योजनाओं को बिना किसी अड़चन के आगे बढ़ाया जा रहा है ताकि बिहार को देश के सबसे विकसित राज्यों में शामिल किया जा सके।