पटना: रोहिणी आचार्या के हालिया बयान और राजद से अलग होने के फैसले के बाद उनके भाई तेज प्रताप यादव ने बहन के समर्थन में कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि जो भी उनकी बहन का अपमान करेगा, उस पर परिणाम भुगतना पड़ेगा।

तेज प्रताप ने रोहिणी की सराहना करते हुए कहा, "मेरी बहन जो भी कह रही हैं, वह पूरी तरह सही कह रही हैं। एक मां, एक महिला और बहन होने के नाते उन्होंने जो काम किया, वह अत्यंत सराहनीय है। उनका नाम इतिहास के सुनहरे पन्नों में हमेशा याद रखा जाएगा।"

रोहिणी आचार्या ने शनिवार को एयरपोर्ट पर अपने अनुभव साझा किए थे। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने मायके और राजद पार्टी से दूरी बना ली है। उन्होंने दो व्यक्तियों के नाम लिए और कहा कि उनके द्वारा किए गए अपमान और कथित धमकी के बारे में उनसे पूछा जाए।

रविवार को रोहिणी ने सोशल मीडिया पर विस्तृत पोस्ट भी साझा किया, जिसमें उन्होंने अपने निजी अनुभवों का उल्लेख किया और महिलाओं को सलाह दी कि वे अपने बच्चों और परिवार की प्राथमिकता दें। उन्होंने परिवार में किडनी दान के समय हुए व्यवहार की भी आलोचना की और कहा कि समाज की अपेक्षाओं के बजाय अपने घर और जिम्मेदारियों पर ध्यान देना चाहिए।

इस घटना ने राजद और यादव परिवार के अंदरूनी मतभेदों को सार्वजनिक ध्यान में ला दिया है, और सोशल मीडिया व राजनीतिक गलियारों में इसे लेकर बड़ी चर्चा हो रही है।