दुलारचंद यादव हत्याकांड के बाद अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कई अहम तथ्य सामने आए हैं। अनुमंडलीय अस्पताल में तीन सदस्यीय मेडिकल टीम—डॉ. अजय कुमार, डॉ. रोहन और डॉ. दिलीप—ने शव का पोस्टमॉर्टम किया। डॉक्टरों के मुताबिक, दुलारचंद यादव के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। उनके बाएं पैर में गोली लगी थी, जो ठेहुने के आर-पार हो गई, लेकिन वह गोली मौत का कारण नहीं बनी। रिपोर्ट में यह भी दर्ज है कि उन्हें गंभीर अंदरूनी चोटें थीं, विशेषकर सीने के हिस्से में। टीम ने करीब 10 से 12 एक्स-रे किए हैं, जिनकी रिपोर्ट अभी प्रतीक्षित है।
शनिवार दोपहर दुलारचंद यादव की अंतिम यात्रा के दौरान स्थिति तनावपूर्ण हो गई। बड़ी संख्या में लोग लाठी-डंडे लेकर सड़कों पर उतर आए और आरोपी अनंत सिंह के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने में काफी मशक्कत की। देर शाम तक इलाके में तनाव बना रहा।
मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि वारदात सबके सामने हुई, फिर भी आरोपी अब तक गिरफ्तार नहीं किए गए। जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार ने चुनाव आयोग से मांग की है कि अनंत सिंह और अन्य आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी हो तथा सिंह की उम्मीदवारी रद्द की जाए।