बिहार के मुजफ्फरपुर से रील बनाने का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने पुलिस की जीप में बैठकर एक रील बनाई है, जिसमें उसके हाथों में हथकड़ी लगी हुई भी नजर आ रही है. वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. वीडियो को देखकर लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है. वहीं, सिटी एसपी ने वायरल वीडियो देखने के बाद जांच के आदेश दे दिये हैं.
मुजफ्फरपुर में एक वीडियो इन दिनों तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आरोपी पुलिस की जीप में बैठा हुआ है. जिसके हाथ में हथकड़ी भी लगी हुई है. आरोपी जीप में बैठकर अलग-अलग पोज देकर वीडियो बनाव रहा है. जिसे उसने बाद में हरियाणी गाने के साथ सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.यही नहीं, वीडियो में आरोपी पानी पीते हुए भी नजर आ रहा है.
आरोपी ने पुलिस की जीप में बैठकर बनाया वीडियो
आरोपी के साथ गाड़ी अन्य युवक भी नजर आ रहे हैं, लेकिन अभी तक किसी की पहचान नहीं हो पाई है. आरोपी बिल्कुल बेखौफ होकर वीडियो बना रहा है. यह वीडियो काफी वायरल हैं. इस तरह की वीडियो सामने आने के पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. वायरल वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो मिठनपुरा थाना क्षेत्र का है.इस पूरे मामले पर सिटी एसपी विश्वजीत दयाल ने संज्ञान लिया है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो की जानकारी उन्हें मिली है और मामले की जांच कराई जा रही है. यह पता लगाया जाएगा कि यह वीडियो कब और कैसे बना. एसपी का कहना है कि इस मामले में अगर किसी पुलिसकर्मी की कोई लापरवाही सामने आती है, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने जिले से सभी थानों को वीडियो भेजकर वीडियो में दिख रहे युवकों की तलाश शुरू कर दी है.