बिहार में राजनीति की हलचल तेज हो गई है। विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता प्रतिपक्ष और प्रमुख चेहरा तेजस्वी यादव को जल्द ही पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी मिलने की संभावना है। खबर है कि उन्हें आरजेडी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाने पर विचार किया जा रहा है।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, तेजस्वी यादव ने 25 जनवरी को राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक बुलाई है। इस बैठक में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता, विधायक और सदस्य शामिल होंगे। इसी बैठक में उनके राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पद पर आसीन होने की संभावना जताई जा रही है।

विदेश दौरे से लौटने के बाद तेजस्वी यादव काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं। उन्होंने कई वरिष्ठ नेताओं के साथ लगातार बैठकें की हैं और पार्टी की रणनीति तथा संगठनात्मक मामलों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। इन तैयारियों के बाद माना जा रहा है कि उन्हें और भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

पार्टी संगठनात्मक बदलाव की दिशा में यह कदम उठा रही है। पिछले बिहार विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद यह राष्ट्रीय कार्य समिति की पहली बैठक होगी। इसके अलावा, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बढ़ती उम्र और स्वास्थ्य संबंधी कारणों को देखते हुए पार्टी के रणनीतिक फैसलों में तेजस्वी यादव की भूमिका और बढ़ाई जा रही है। हालांकि, अभी तक औपचारिक पद नहीं मिला है, लेकिन लंबे समय से वे पार्टी की रणनीति और निर्णय प्रक्रिया में अहम योगदान दे रहे हैं।