पटना: चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जन सुराज पार्टी का टिकट मिल गया है। वे चनपटिया विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
मनीष कश्यप ने इस जानकारी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए बताया कि वह धनतेरस के शुभ अवसर 18 अक्टूबर को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
जन सुराज से टिकट मिलने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि पार्टी ने उन पर जो विश्वास जताया है, उसके लिए वे राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती और पार्टी के संरक्षक प्रशांत किशोर का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों को धन्यवाद दिया, जिन्होंने उनका हमेशा साथ दिया और सेवा का अवसर प्रदान किया।
मनीष कश्यप ने आगे लिखा कि अब समय आ गया है चनपटिया को बदलने का और जनता की आवाज को विधान भवन तक पहुंचाने का। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस चुनावी यात्रा में उनका समर्थन करें। उनका कहना था, “यह सिर्फ चुनाव नहीं, बल्कि जनता की आवाज को सशक्त बनाने का संकल्प है। आपका प्यार और आशीर्वाद मेरी सबसे बड़ी ताकत है।”
उन्होंने अपने संदेश का अंत जय चंपारण, जय बिहार, जय हिंद! के नारों के साथ किया।