जन सुराज अभियान के संस्थापक प्रशांत किशोर ने सोमवार को साफ कर दिया कि वे आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरेंगे। पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जन सुराज पार्टी 9 अक्टूबर को अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी, जिसमें उनका नाम भी शामिल होगा।

प्रशांत किशोर ने कहा कि उम्मीदवारों की यह सूची “कई आश्चर्यों से भरी” होगी। हालांकि, उन्होंने यह खुलासा नहीं किया कि वे राज्य की किस सीट से चुनाव लड़ेंगे। इस सवाल पर उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “9 अक्टूबर को सबको पता चल जाएगा।”

बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों पर दो चरणों में मतदान होना है। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को और दूसरे चरण का 11 नवंबर को होगा। परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

प्रशांत किशोर, जो पहले कई राजनीतिक दलों के रणनीतिकार रह चुके हैं, अब अपने संगठन जन सुराज के जरिए राज्य की राजनीति में सीधे उतरने की तैयारी कर रहे हैं। उनका कहना है कि जन सुराज बिहार में एक नई राजनीतिक संस्कृति की शुरुआत करेगा।