पटना: आरजेडी चीफ लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के राजनीति और परिवार से दूरी बनाने के फैसले के बाद परिवार में सुर्खियों में रही घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के भाई साधु यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। साधु यादव ने कहा, "राबड़ी देवी मेरी बहन हैं और मैंने भी बहुत कुछ सहा है, लेकिन मैंने उनकी या रोहिणी के खिलाफ एक शब्द नहीं कहा। जो कुछ सुना जा रहा है, वह सही नहीं है। रोहिणी मेरी भांजी हैं, हमारे परिवार और बिहार की बेटी हैं। अगर उनके साथ किसी ने अनुचित व्यवहार किया है, तो वह गलत है।"
साधु यादव ने यह भी कहा कि कोई भी व्यक्ति अति-आत्मविश्वास या अधिकार का दावा न करे। उन्होंने कहा, "कुछ लोग मुख्यमंत्री या उप-मुख्यमंत्री बनने का दावा करते हैं, लेकिन जनता ने कभी ऐसा कहा ही नहीं।"
राजद के खराब प्रदर्शन पर चिंता
साधु यादव ने पार्टी के चुनावी प्रदर्शन पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा, "राजद का प्रदर्शन स्वीकार्य नहीं है। 143 सीटों पर चुनाव लड़ने के बाद केवल 25 सीटें जीतना चिंता का विषय है। इसे गंभीरता से समझने और सुधार की आवश्यकता है।"
रोहिणी आचार्य का बयान
इस बीच रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि "कल एक बेटी, बहन, शादीशुदा महिला और मां के रूप में मुझे अपमानित किया गया। गंदी गालियां दी गईं और मारने के लिए चप्पल उठाई गई। मैंने अपने आत्मसम्मान और सत्य के प्रति समर्पण बनाए रखा, लेकिन फिर भी मुझे बेइज्जती झेलनी पड़ी और अनाथ जैसा महसूस हुआ।"
लालू परिवार में आंतरिक कलह
बिहार में करारी हार के बाद लालू परिवार में आंतरिक विवाद उभरकर सामने आया है। रोहिणी ने शनिवार को राजनीति और परिवार दोनों को छोड़ने की बात कही थी। उन्होंने तेजस्वी यादव के नजदीकी संजय यादव और रमीज नाम के व्यक्ति का जिक्र भी किया था।