पटना। बिहार विधानसभा परिसर में सोमवार को एक दिलचस्प दृश्य देखने को मिला, जब कृषि मंत्री रामकृपाल यादव ने सदन के भीतर राजद विधायक दल के नेता तेजस्वी यादव को देखकर उनसे गले मिल लिया। हालांकि बाहर मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि राजद अपने राजनीतिक आचरण के कारण “शून्य पर पहुंचने की ओर बढ़ रहा है”।

रामकृपाल यादव ने दावा किया कि राजद आज मुख्य विपक्षी दल का दर्जा तो बचाए हुए है, लेकिन अपनी कार्यशैली की वजह से राजनीतिक प्रभाव खोता जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पार्टी का आधार और कमजोर होता जाएगा।

‘शिष्टाचार में गले मिले, राजनीति अपनी जगह’
तेजस्वी से गले मिलने पर पूछे गए सवाल पर मंत्री ने कहा कि यह केवल शिष्टाचार का हिस्सा था। उन्होंने कहा, “राजनीति अपनी जगह है। पक्ष-विपक्ष का टकराव सदन में होता रहता है, लेकिन व्यक्तिगत संबंध अलग होते हैं। हम तेजस्वी को बचपन से जानते हैं; वे मेरे पुत्र के मित्र भी रहे हैं।”

उन्होंने बताया कि उनसे पहले उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और मंत्री विजय कुमार सिन्हा भी तेजस्वी से मिल चुके थे। “यही हमारी राजनीतिक संस्कृति है कि मतभेद होने के बावजूद व्यक्तिगत मर्यादा बनी रहती है,” कृषि मंत्री ने कहा।

‘लालू प्रसाद से रहा है पारिवारिक संबंध’
रामकृपाल यादव ने यह भी याद दिलाया कि उनके और लालू प्रसाद यादव के बीच लंबे समय तक पारिवारिक और निजी संबंध रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक मंच पर प्रतिद्वंद्विता भले हो, लेकिन सार्वजनिक जीवन में कड़वाहट के लिए कोई स्थान नहीं होना चाहिए।