बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मी तेज होती जा रही है। जनता दल (यू) और भारतीय जनता पार्टी के बाद अब राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने भी अपनी सख्ती दिखाते हुए पार्टी अनुशासन तोड़ने वाले 18 नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

राजद की ओर से जारी बयान में कहा गया कि इन नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों, अनुशासनहीन आचरण और संगठन के खिलाफ काम करने के कारण छह साल के लिए प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया गया है।

पार्टी से निकाले गए नेताओं में पटना परसा के विधायक छोटे लाल राय, परिहार की ऋतू जायसवाल, कटिहार के पूर्व विधायक राम प्रकाश महतो, मुजफ्फरपुर के पूर्व विधायक अनिल सहनी, भोजपुर के बड़हरा से पूर्व विधायक सरोज यादव, मुजफ्फरपुर के पूर्व विधान पार्षद गणेश भारती, गोविंदपुर के विधायक मोहम्मद कामरान, नरपतगंज के पूर्व विधायक अनिल यादव और चिरैया के पूर्व प्रत्याशी अक्षय लाल यादव सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि राजद की यह कार्रवाई पार्टी में अनुशासन बनाए रखने और चुनाव से पहले अंदरूनी कलह को रोकने की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है।