गया जिले में चुनावी सरगर्मी के बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के एक स्थानीय नेता का विवादास्पद वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो में बेलागंज प्रखंड के राजद अध्यक्ष सद्दाम हुसैन एक कमरे में एक महिला डांसर के साथ आपत्तिजनक हरकतें करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, यह वीडियो बेलागंज विधानसभा क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां दूसरे चरण में 11 नवंबर को मतदान होना है। वीडियो में सद्दाम हुसैन के साथ एक अन्य युवक भी मौजूद है। दोनों बनियान और पैंट में डांसर के साथ नाचते हुए अभद्र व्यवहार करते नजर आ रहे हैं। महिला के विरोध करने के बावजूद दोनों अपनी हरकतें जारी रखते हैं।

मामला सामने आने के बाद जिले के राजद पदाधिकारियों से जब प्रतिक्रिया मांगी गई तो जिला अध्यक्ष निजाम भाई ने कहा, "जो जैसा करेगा, वैसा भुगतेगा, इस पर पार्टी की कोई टिप्पणी नहीं है।" वहीं, युवा जिलाध्यक्ष प्रभात रंजन ने कहा कि वीडियो की सत्यता की जांच के बाद ही कोई प्रतिक्रिया दी जाएगी।

इसी बीच, जब प्रखंड अध्यक्ष सद्दाम हुसैन से फोन पर इस वीडियो को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा, "इसमें गलत क्या है? बड़े फिल्मी सितारे भी तो डांस करते हैं। अगर हमने नाच लिया तो क्या गलत किया?" जब उनसे वीडियो में दिख रहे अभद्र व्यवहार को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, "क्या हम नंगे नाच रहे थे?"

घटना के बाद जिले में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। पार्टी नेतृत्व अब इस पूरे प्रकरण पर आंतरिक स्तर पर समीक्षा कर रहा है।