पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के आवास पर आज हंगामा देखने को मिला, जब मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ता उनकी शिकायत लेकर पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने वर्तमान विधायक सतीश दास के खिलाफ तीखी नाराजगी जताई और आगामी चुनाव में उन्हें दोबारा टिकट न देने की मांग की।
राजद कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सतीश दास ने क्षेत्र के विकास कार्यों की अनदेखी की है और पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं की भी सुध नहीं ली। इसी वजह से कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए सीधे लालू यादव से अपनी शिकायत रखी और कहा कि विधायक सतीश दास को किसी भी कीमत पर टिकट नहीं दिया जाना चाहिए।
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले यह विरोध पार्टी के भीतर चर्चा का विषय बन गया है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनका यह कदम जनता और पार्टी के हित में उठाया गया है।