पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान राजधानी पटना से मताधिकार को लेकर शिकायत सामने आई है। मतदान केंद्र के बाहर खड़ी दो महिलाओं ने आरोप लगाया कि सूची में नाम होने और पहचान पत्र साथ होने के बावजूद उन्हें वोट डालने नहीं दिया गया।

मतदाता श्रेया मेहता ने बताया कि उन्हें बूथ स्तर अधिकारी (BLO) की ओर से वोटर स्लिप नहीं दी गई। उन्होंने कहा, “बीएलओ ने कहा कि स्लिप डिजिटल रूप से डाउनलोड करनी होगी। जबकि मेरा नाम मतदाता सूची में दर्ज है और मेरे पास पहचान पत्र भी मौजूद है। फिर भी बिना स्लिप के मतदान करने से रोक दिया गया। हम सुबह साढ़े छह बजे से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब लौट रहे हैं क्योंकि वोट डालने नहीं दिया गया।”

इसी तरह, अनुपमा शर्मा नामक एक अन्य महिला मतदाता ने भी शिकायत की कि उन्हें स्लिप न होने के कारण वोट नहीं डालने दिया गया। उन्होंने कहा, “मेरा नाम सूची में है और पहचान पत्र भी है, फिर भी मतदान की अनुमति नहीं मिली। अधिकारियों ने कहा कि कुछ देर प्रतीक्षा करें, लेकिन अब मन खिन्न हो गया है। पहली बार ऐसा अनुभव हुआ है।”

इस घटना को लेकर खबर लिखे जाने तक किसी भी अधिकारी की ओर से आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई थी।