बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जन सुराज पार्टी ने गुरुवार को अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी की। इस सूची में कुल 51 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं, जिनमें 7 सुरक्षित और 44 सामान्य सीटों के उम्मीदवार शामिल हैं। पार्टी ने जातीय और सामाजिक संतुलन का ध्यान रखते हुए अति पिछड़ा वर्ग से 17 (16 हिंदू और 1 मुस्लिम), अन्य पिछड़ा वर्ग से 11, सामान्य वर्ग से 9 और अल्पसंख्यक वर्ग से 7 उम्मीदवारों का चयन किया। इसके अलावा, वाल्मीकिनगर विधानसभा सीट पर एक अनुसूचित जनजाति उम्मीदवार को टिकट दिया गया है।

सूची जारी होते ही पटना स्थित जन सुराज पार्टी कार्यालय में हंगामा मच गया। बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र से अवध किशोर झा को टिकट न मिलने पर उनके समर्थकों ने विरोध जताया और टिकट बंटवारे में गड़बड़ी का आरोप लगाया। समर्थकों का आरोप है कि उन्होंने क्षेत्र में पार्टी को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई, लेकिन अचानक नया नाम सामने आने से नाराजगी फैल गई।

सूची का एलान पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने किया। इस सूची के साथ पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी रणनीति का पहला बड़ा कदम उठाया है।

यह हंगामा पार्टी के लिए चुनौती बन सकता है, क्योंकि बेनीपट्टी जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में समर्थकों की नाराजगी सीधे चुनाव परिणाम पर असर डाल सकती है।