बिहार में मंत्रियों की सैलरी बढ़ी, सरकारी भर्तियों की भी झड़ी लगी

बिहार की नीतीश सरकार ने मंत्रियों का वेतन बढ़ाने का फैसला लिया है. कैबिनेट ने राज्य मंत्रियों और उप मंत्रियों का मासिक वेतन 50,000 से बढ़ाकर 65,000 रुपये कर दिया है. इसी तरह क्षेत्रीय भत्ता 55,000 से बढ़ाकर 70,000 रुपये किया गया है. दैनिक भत्ता 3,000 से बढ़ाकर 3,500 कर दिया गया है.

इसके अलावा आतिथ्य भत्ता में हुई बढ़ोत्तरी के तहत राज्य मंत्री के लिए इसे 24,000 से बढ़ाकर 29,500 और उप मंत्री के लिए 23,500 से बढ़ाकर 29,000 रुपये किया गया है. राज्य मंत्रियों और उप मंत्रियों अब सरकारी कर्तव्य के लिए 15 रुपये प्रति किलोमीटर की जगह 25 रुपये प्रति किलोमीटर मिलेगा.

सरकारी नौकरियों का भी खोला पिटारा

नीतीश कुमार की कैबिनेट बैठक में आज सरकारी नौकरियों का पिटारा खोलने पर मुहर लग गई. बिहार चुनाव से पहले राज्य में बंपर बहाली होगी. अकेले स्वास्थ्य विभाग में 20 हजार से अधिक नए पद बनाए गए हैं, जिन पर नियुक्ति होनी है.

कैबिनेट सचिवालय के तहत विभिन्न कार्यालय में सहायक उर्दू अनुवादक के कुल 3306 पद के सृजन की स्वीकृति दी गई है. कृषि विभाग में लिपिक संवर्ग के 2590 पदों के पुनर्गठन की स्वीकृति दी गई है.

मद्य निषेध विभाग में मद्य निषेध सिपाही, कार्यालय परिचारी, निम्न वर्गीय लिपिक, प्रयोगशाला सहायक समेत पदों पर बंपर बहाली होगी. बिहार कर्मचारी चयन आयोग में डाटा एंट्री ऑपरेटर के कुल 29 एवं कार्यालय परिचारी के छह पद, कुल 35 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है. स्वास्थ्य विभाग में एकीकृत आयुष अस्पताल पटना के संचालन के लिए कल 36 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here