मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के पांचवें दिन सारण जिले का दौरा कर जिले में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

दीदी का सिलाई घर केंद्र का उद्घाटन
मुख्यमंत्री ने राधे कृष्ण जीविका महिला संकुल संघ द्वारा संचालित 'दीदी का सिलाई घर' प्रशिक्षण एवं उत्पादन केंद्र का उद्घाटन करते हुए शिलापट्ट का अनावरण किया। इसके बाद उन्होंने केंद्र का निरीक्षण किया। अधिकारियों के अनुसार, यह केंद्र प्रखंड कार्यालय बड़ा तेलपा, छपरा परिसर में स्थापित किया गया है और इससे लगभग 60 महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं।

महिलाओं ने जताया आभार
केंद्र की महिला लाभुकों ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि महिला रोजगार योजना उनके जीवन में बदलाव लेकर आई है। उन्होंने योजना से मिलने वाले रोजगार और आत्मनिर्भर बनने के अवसरों की सराहना की।

विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन
मुख्यमंत्री ने प्रखंड कार्यालय परिसर में विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने जीविका के 11,985 स्वयं सहायता समूहों को परियोजनाओं और बैंकों द्वारा प्रदत्त 2.07 अरब रुपये का प्रतीकात्मक चेक, चश्मा, हियरिंग ऐड और अन्य सामग्री लाभुकों को वितरित किया।

लाभुकों ने जताया संतोष
कार्यक्रम में बिहार लघु उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना, जीविका कैडरों के मानदेय में वृद्धि, किसान सलाहकारों के मानदेय में इजाफा, पौधा संरक्षण के तहत 694 पदों का सृजन, गर्भाशय कैंसर प्रतिरक्षण योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि बढ़ाकर 1,100 रुपये करना, वरिष्ठ कलाकारों को मासिक पेंशन और शिक्षक नियोजन में महिलाओं के लिए 50% आरक्षण जैसी घोषणाओं के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

आईटीआई छपरा का उद्घाटन और नई योजनाओं का शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), छपरा का उद्घाटन किया और जिले में चल रही योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने रिमोट के माध्यम से सारण जिले के लिए 45 परियोजनाओं का शिलान्यास (कुल 451 करोड़ रुपये) और 24 परियोजनाओं का उद्घाटन (कुल 87 करोड़ रुपये) किया।

आईटीआई परिसर का निरीक्षण और छात्रों से संवाद
नीतीश कुमार ने आईटीआई के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया और क्लासरूम, मैकेनिकल डीजल और इलेक्ट्रिक कार्यशालाओं का जायजा लिया। उन्होंने छात्रों से बातचीत कर उनकी समस्याएं और सुझाव सुने।

उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में शामिल थे
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, श्रम संसाधन मंत्री संजय सिंह टाइगर सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, पुलिस महानिदेशक अभियान एवं विशेष कार्य बल कुंदन कृष्णन, विभिन्न विभागों के सचिव, आयुक्त, डीआईजी, जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी विनीत कुमार भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।