वैशाली जिले की आठ विधानसभा सीटों पर पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होना है। इसी तैयारी के तहत एनडीए ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। इस कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज वैशाली विधानसभा क्षेत्र के प्रेमराज हाई स्कूल मैदान में एक चुनावी सभा को संबोधित किया और लोगों से जदयू उम्मीदवार सिद्धार्थ पटेल को समर्थन देने की अपील की।
सभा में मुख्यमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने कहा कि पिछले 15 वर्षों में विकास की बजाय सिर्फ अपने परिवार को राजनीति में आगे बढ़ाया गया। उन्होंने लालू पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपनी पत्नी, बेटे और बेटी को राजनीति में शामिल किया, जबकि उनकी सरकार ने हमेशा सभी के हित में काम किया।
नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 से पहले बिहार में कानून का राज नहीं था और अपराध चरम पर था, लेकिन उनकी सरकार ने राज्य में कानून व्यवस्था स्थापित की। उन्होंने विकास कार्यों का विवरण साझा करते हुए जनता से जदयू उम्मीदवार को जिताने की दोबारा अपील की।
सभा के दौरान सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने एक ड्रोन उड़ते देख उसे डंडे से गिरा दिया। ड्रोन उड़ाने वाले युवक को हिरासत में ले लिया गया और उससे पूछताछ की जा रही है।