बाथरूम में आठवीं क्लास की छात्रा के साथ पकड़ा गया टीचर, हो गई धुनाई

बिहार के भागलपुर से गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. घटना गोराडीह प्रखंड के गंगा करहरिया स्थित आदर्श मध्य विद्यालय की है. यहां एक BPSC शिक्षक पर आठवीं कक्षा की छात्रा के साथ स्कूल के बाथरूम में छेड़खानी का आरोप लगा है.

BPSC शिक्षक का नाम तरुण कुमार बताया जा रहा है जिसे स्कूल के बाथरूम में आपत्तिजनक स्थिति में छात्रा के साथ पकड़ा गया है. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक को पकड़कर बंधक बना लिया और उसकी जमकर पिटाई की. इसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया.

कैसे हुआ मामला उजागर?

शिक्षक तरुण कुमार छात्रा के साथ स्कूल के बाथरूम में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया. एक अन्य शिक्षक ने जब यह देखा तो उसने तुरंत स्कूल स्टाफ और ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. कुछ ही देर में बड़ी संख्या में लोग स्कूल परिसर में जमा हो गए. गुस्से में आए ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर बंधक बना लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी.

आरोपी शिक्षक का शर्मनाक बयान

जब मीडिया ने आरोपी शिक्षक से सवाल किए तो उसने हैरान करने वाला बयान दिया. उसने कहा, ‘मैं उस छात्रा से प्रेम करता हूं और उसके अभिभावकों से बात करना चाहता था, लेकिन बात नहीं हो पाई’. इस बयान के बाद ग्रामीणों का गुस्सा और भी बढ़ गया.

एक ग्रामीण ने नाराजगी जताते हुए कहा, ‘क्या स्कूल अब शादी कराने का जगह बन गया है? अगर किसी से प्रेम है तो स्कूल में पढ़ाने क्यों आता है?’

छात्रा के बैग से मिला मोबाइल फोन

जांच के दौरान पुलिस को छात्रा के बैग से एक मोबाइल फोन मिला, जो आरोपी शिक्षक ने ही उसे दिया था. इससे मामला और भी गंभीर हो गया है, जिससे यह संदेह गहराता है कि घटना सिर्फ छेड़खानी तक सीमित नहीं हो सकती. मामले में डीएसपी विधि व्यवस्था ने बताया कि बच्ची और उसके परिवार की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है.

परिजन कोई आवेदन देंगे इसके बाद ही पुलिस की कार्रवाई की जाएगी. मामले में स्कूल के प्रिंसिपल ने प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर स्थिति से अवगत कराया बीईओ ने वरीय अधिकारियों से कार्रवाई की अनुशंसा की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here