पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में मतदान के बीच जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा सीट से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने अपने रुख को स्पष्ट करते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम आने के बाद वह उसी दल या सरकार का समर्थन करेंगे जो बिहार में वास्तविक बदलाव लाने का काम करेगी।

गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान तेज प्रताप यादव ने कहा, “चाहे जिसकी भी सरकार बने, अगर वह आम लोगों को रोजगार देगी, पलायन रोकेगी और राज्य में सुधार लाएगी, तो हम उसके साथ खड़े रहेंगे।”

मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर तेज प्रताप ने कहा, “जनता ही मालिक है, वही चीजें बनाती और बिगाड़ती है। विरासत की बात करें तो वह लोहिया, कर्पूरी ठाकुर और जयप्रकाश नारायण की है, जिनकी विचारधारा सामाजिक न्याय और संपूर्ण क्रांति की रही है। लालू जी ने भी उसी विचारधारा को आगे बढ़ाया।”

मुख्यमंत्री पद की संभावनाओं पर मुस्कुराते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा, “अगर मौका मिलेगा तो क्यों गंवाएंगे? लेकिन अभी यह कहना जल्दबाज़ी होगी। 14 नवंबर को जनता तय करेगी कि कौन क्या बनेगा। हम कुर्सी के लोभी नहीं हैं, हमें जनता का विश्वास चाहिए।”

बिहार के चुनावी माहौल में तेज प्रताप यादव का यह बयान गठबंधन राजनीति और भविष्य की संभावनाओं पर नए संकेत देता नजर आ रहा है।