बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन की ओर से आज चुनावी घोषणा पत्र जारी किया जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव कुछ ही देर में ‘तेजस्वी प्रण पत्र’ पेश करेंगे। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह घोषणापत्र सिर्फ वादों का दस्तावेज नहीं, बल्कि बिहार को देश का नंबर वन राज्य बनाने का विजन डॉक्यूमेंट है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन के पास राज्य के समग्र विकास के लिए एक ठोस विजन और उसका रोडमैप मौजूद है। “हमने प्रण लिया है कि बिहार को हर क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाएंगे,” उन्होंने कहा।

एनडीए पर साधा निशाना

तेजस्वी यादव ने सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) पर हमला बोलते हुए कहा कि अब तक उन्होंने न तो मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया है और न ही कोई स्पष्ट घोषणापत्र जारी किया। “हमने अपने नेता और नीतियां जनता के सामने रख दी हैं। अब बिहार की जनता यह पूछ रही है कि एनडीए का चेहरा कौन है, उनका रोडमैप क्या है,” उन्होंने कहा।


तेजस्वी ने आरोप लगाया कि एनडीए सिर्फ नकारात्मक राजनीति कर रहा है और विपक्षी नेताओं पर आरोप लगाने तक सीमित है। उन्होंने कहा, “हमारा प्रण पत्र बताता है कि आने वाले पांच सालों में हम बिहार को किस दिशा में आगे ले जाएंगे। जबकि वे सिर्फ आलोचना में व्यस्त हैं।”

‘पीएम और सीएम ने नहीं किया ठोस काम’

तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “जब भी प्रधानमंत्री बिहार आते हैं, विकास की बात नहीं करते, बल्कि विपक्ष को निशाना बनाते हैं। नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी दोनों ने बिहार के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया।”

तेजस्वी ने दावा किया कि जनता इस बार बदलाव के मूड में है। “एनडीए न तो मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित कर पाया है, न ही अपनी योजनाएं बता सका है। वे हमारी घोषणाओं की नकल करते हैं, जबकि हम बिहार के भविष्य के लिए स्पष्ट दिशा दे रहे हैं,” उन्होंने कहा।