पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार को चुनाव प्रचार के लिए निकलने से पहले मीडिया से बातचीत में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार को गरीब बनाने वालों को जनता हटाएगी और बदलाव का मूड राज्य में स्पष्ट है।

तेजस्वी ने कहा कि बिहार में एक भी कारखाना नहीं खुला, जबकि सभी उद्योग गुजरात में स्थापित किए जा रहे हैं। “विकास गुजरात को दिया जा रहा है, जबकि वोट बिहार से मांगा जा रहा है। बिहार को बदनाम किया जा रहा है और नकारात्मक प्रचार हो रहा है, कोई सकारात्मक बात नहीं कर रहा,” उन्होंने कहा।

उन्होंने बताया कि आगामी निवेश मीट और उद्योगों की स्थापना गुजरात में ही होगी। अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम और अन्य बुनियादी ढांचे भी वहां बनेंगे। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि बिहार के लिए बीजेपी ने कुछ नहीं किया, सिर्फ राज्य को ठगने का काम हुआ।

मुकेश साहनी को उपमुख्यमंत्री का चेहरा बनाए जाने पर हुई प्रतिक्रियाओं को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी अति पिछड़ों से नफरत कर रही है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार में सभाओं को लेकर सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि वादे पूरे नहीं होंगे, और आगामी समय में इस बेचैनी को दूर कर दिया जाएगा।

खगड़िया में उनकी सभा रद्द होने पर तेजस्वी ने इसे तानाशाही रवैया करार दिया और कहा कि लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन हुआ है।