सिवान। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को सिवान के कैलगढ़ उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित चुनावी सभा में विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की डबल इंजन सरकार ने बिहार को विकास की नई दिशा दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य को जंगलराज से मुक्त कर सुशासन की राह पर आगे बढ़ाया है।

अमित शाह ने कहा कि सिवान की धरती महान स्वतंत्रता सेनानी और देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की भूमि है। उन्होंने कहा कि यह वही सिवान है, जिसने लालू-राबड़ी शासन के 20 सालों तक अत्याचार और भय का दौर झेला, लेकिन कभी झुकी नहीं। “शहाबुद्दीन के आतंक और हत्याओं से यह भूमि लहूलुहान रही, पर यहां के लोगों ने सिर नहीं झुकाया,” उन्होंने कहा।

उन्होंने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर शहाबुद्दीन की विचारधारा को बढ़ावा देते हुए उसके बेटे को रघुनाथपुर विधानसभा सीट से टिकट दिया है। शाह ने कहा, “मैं सिवान की जनता से वादा करता हूं कि अगर बिहार में नीतीश कुमार और केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार रहेगी, तो सौ शहाबुद्दीन भी आ जाएं, किसी की हिम्मत नहीं होगी कि जनता को डराए।”

जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि “दीवाली तो हमने मना ली, अब सही दीवाली 14 नवंबर को मनाई जाएगी, जब लालू के बेटे की राजनीति का सूपड़ा साफ हो जाएगा।” उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता अब पूरी तरह एनडीए के पक्ष में है और नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनना तय है।

अमित शाह ने विपक्षी गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि लालू यादव और उनके सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे को लेकर आखिरी वक्त तक मतभेद बने रहे, जबकि एनडीए एकजुट होकर मजबूती से मैदान में उतरा है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब जनता एक बार फिर लालू-राबड़ी राज की विचारधारा को पूरी तरह समाप्त कर दे।

सभा के अंत में गृह मंत्री ने सिवान जिले की सभी आठों विधानसभा सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की।