केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने स्पष्ट किया है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद के लिए एनडीए की ओर से नीतीश कुमार ही नेतृत्व करेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री पद की कोई रिक्ति नहीं है।
दरभंगा में भव्य स्वागत
चिराग पासवान दरभंगा में एक निजी अस्पताल के उद्घाटन समारोह में पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। जिलाध्यक्ष देवेंद्र झा की अगुवाई में डॉ. इरशाद आलम और डॉ. मुन्ना खान समेत अन्य नेताओं ने पाग, चादर और माला पहनाकर उनका सम्मान किया।
सीएम पद के पोस्टर पर दी सफाई
मीडिया से बातचीत में चिराग पासवान ने पटना में लगे उनके मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार वाले पोस्टरों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि 2025 के चुनाव में मुख्यमंत्री पद की कोई वैकेंसी नहीं है। एनडीए पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेगा और नीतीश कुमार ही नेतृत्व करेंगे।
नीतीश कुमार की सोच एनडीए की पहचान
चिराग ने कहा कि बिहार में एनडीए का नेतृत्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही कर रहे हैं, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन से चुनाव के बाद भी वे ही मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने नीतीश कुमार की सोच को बिहार के समग्र विकास से जुड़ा बताया और कहा कि एनडीए की यही पहचान है।
पोस्टर विवाद पर सफाई
चिराग पासवान ने यह भी स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री पद को लेकर लगे पोस्टर और होर्डिंग्स व्यक्तिगत पहल हो सकते हैं, लेकिन पार्टी का इससे कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि उनका मकसद बिहार को आगे बढ़ाना है, न कि मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल होना।