मोकामा। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मोकामा विधानसभा क्षेत्र के पंडारक प्रखंड में जन सुराज समर्थक की हत्या ने माहौल को पूरी तरह तनावपूर्ण बना दिया है। गुरुवार शाम हुई इस घटना के बाद से पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील है।

भदौर थाना क्षेत्र के भदौर गांव में जन सुराज प्रत्याशी के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के बाद गुरुवार की रात से ही ग्रामीणों का विरोध जारी रहा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कई कोशिशें कीं, लेकिन आक्रोशित लोगों के विरोध के कारण सफल नहीं हो सकी। अंततः शुक्रवार को करीब 16 घंटे बाद पुलिस ने विरोध के बीच शव को बाढ़ अनुमंडल अस्पताल भेजा।

तीन प्राथमिकी दर्ज, कई नामजद

हत्या से जुड़े मामले में भदौर थाना में तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।
पहली शिकायत मृतक के पौत्र नीरज कुमार ने दी है, जिसमें मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह, कर्मवीर सिंह, राजवीर सिंह, कंजय सिंह और छोटन सिंह को नामजद किया गया है। इस एफआईआर में जन सुराज उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के प्रचार के दौरान हत्या किए जाने का आरोप है।

दूसरी प्राथमिकी नालंदा जिले के हरनौत के निवासी जितेंद्र कुमार के आवेदन पर दर्ज की गई, जिसमें पीयूष प्रियदर्शी समेत 100 से अधिक लोगों पर फायरिंग, लाठी-डंडे और रॉड से हमला करने और वाहनों के शीशे तोड़ने का आरोप लगाया गया है।

तीसरी प्राथमिकी भदौर थानाध्यक्ष रविरंजन चौहान ने दर्ज की है, जिसमें दोनों पक्षों के अज्ञात समर्थकों पर फायरिंग, पत्थरबाजी और वाहनों में तोड़फोड़ कर दहशत फैलाने का मामला दर्ज किया गया है।

मोकामा से बाढ़ तक उपजा बवाल

दुलारचंद यादव की हत्या के बाद उनके समर्थक सड़कों पर उतर आए और मोकामा से बाढ़ तक हिंसक विरोध हुआ। गुरुवार शाम साढ़े तीन बजे के करीब हुई हत्या के बाद पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन ग्रामीणों ने शव उठाने से इनकार कर दिया। एसपी विक्रम सिहाग और बाढ़ अनुमंडल के अधिकारियों के समझाने के बाद शुक्रवार सुबह स्थिति कुछ सामान्य हुई।

ग्रामीणों की सहमति के बाद शव को ट्रैक्टर-ट्रॉली पर रखकर अस्पताल भेजा गया, जिसमें राजद प्रत्याशी वीणा देवी, जन सुराज उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी और परिजन भी साथ थे। लेकिन रास्ते में कई जगहों पर समर्थकों ने पोस्टर फाड़े और नारेबाजी की।

वीणा देवी की गाड़ी पर पथराव

जब जुलूस पंडारक की सीमा में पहुंचा, तो राजद उम्मीदवार वीणा देवी की गाड़ी पर पथराव किया गया। इस हमले में वाहन के शीशे टूट गए। मौके पर मौजूद अर्धसैनिक बलों और पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। देर शाम तक शव को बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया जा सका।

पुलिस ने बढ़ाई निगरानी

घटना के बाद पुलिस ने मोकामा से बाढ़ तक सुरक्षा कड़ी कर दी है। हर चौक-चौराहे पर पुलिस और अर्धसैनिक बल की तैनाती की गई है। स्थिति पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए लगातार गश्त जारी है।

इस बीच, राजद प्रत्याशी वीणा देवी और सांसद पप्पू यादव ने तारतर गांव पहुंचकर घटना की निंदा की और उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। फिलहाल, क्षेत्र में तनाव बरकरार है और प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है।