सीतामढ़ी में तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से दो किशोरों की मौत

सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र स्थित महमदपुर गांव में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो किशोरों की मौत हो गई। मृतकों में एक बिट्टू कुमार था, जो बसंत गांव के अजय दास का 15 साल का बेटा था, और दूसरा बजरंग दास था, जो दरभंगा जिले के जाले थाना क्षेत्र के सुबोध दास का 17 साल का बेटा था। इस हादसे के बाद गांव में शोक का माहौल है। बजरंग दास अपने परिवार का इकलौता बेटा था।

स्कूटी से जा रहे थे दोनों किशोर
बताया गया कि गांव में कुलदेवता की पूजा के बाद बिट्टू और बजरंग दास स्कूटी पर बैठकर बाजार से जरूरी सामान लेने जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर आया, जिसने नियंत्रण खोकर उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। ट्रैक्टर स्कूटी पर चढ़ गया, जिससे दोनों किशोरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद मौके पर पहुंचे गांववाले और पुलिस
यह हादसा इतना भयावह था कि पास के लोग इसे देखकर शॉक हो गए। ट्रैक्टर ड्राइवर ने ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। दोनों किशोर ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गए थे। गांववालों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचित किया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। थाना प्रभारी बाजपट्टी ने कहा कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here