खगड़िया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छठ पर्व के अवसर पर खगड़िया में आयोजित एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार के विकास और सुरक्षा को चुनाव का मुख्य मुद्दा बताया। उन्होंने कहा कि बिहार कभी जंगलराज का शिकार नहीं होगा और बहू-बेटियां सुरक्षित रहेंगी। अमित शाह ने कहा, "मैं छठ मैया से यही प्रार्थना करता हूं। मुझे लगा था कि छठ पर्व के बीच कौन आएगा, लेकिन पूरा पंडाल भर गया है।"
अमित शाह ने इस चुनाव को विधायक या मुख्यमंत्री चुनने का साधारण चुनाव नहीं, बल्कि बिहार की विकास दिशा तय करने वाला चुनाव बताया। उन्होंने कहा, "लालू-राबड़ी की सरकार आई तो जंगलराज वापस आएगा, वहीं एनडीए की सरकार आई तो विकसित बिहार पूरे भारत में अपना डंका बजाएगा।"
महागठबंधन पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि लालू यादव के कार्यकाल में “लैंड फॉर जॉब” और “अलकतरा” जैसे बड़े घोटाले हुए। उन्होंने कांग्रेस के दस साल के शासनकाल को भी घोटालों से भरा बताया। शाह ने आरोप लगाया कि घोटालों के रिकॉर्ड वाले लोग महागठबंधन में हैं, जो बिहार के विकास का बीड़ा कभी उठाने में सक्षम नहीं हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार का सशक्त विकास केवल नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही संभव है। उन्होंने ग्रामीण विकास, सुरक्षा व्यवस्था और रोजगार सृजन को तेज करने के लिए एनडीए को बहुमत दिलाने की अपील की।
खगड़िया में अमित शाह की धमाकेदार उपस्थिति और उनके आरोपों ने चुनावी माहौल गरमा दिया है। उन्होंने बिहार के लोगों से कहा कि यह चुनाव विकास के अवसर का समय है, न कि फिर से जंगलराज के अंधकार में लौटने का।