रघुनाथपुर (सीवान)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बिहार के सीवान ज़िले के रघुनाथपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आरजेडी और शहाबुद्दीन परिवार पर तीखा हमला बोला। योगी ने कहा कि आरजेडी ने यहां से जिस उम्मीदवार को मैदान में उतारा है, उसकी खानदानी आपराधिक पृष्ठभूमि पूरे देश में बदनाम है। “नाम भी वैसा, काम भी वैसा,” उन्होंने कहा।
योगी ने कहा कि बिहार की धरती ज्ञान और क्रांति की भूमि रही है। “जिस धरती ने नालंदा विश्वविद्यालय, चाणक्य, डॉ. राजेंद्र प्रसाद और कर्पूरी ठाकुर जैसे महान व्यक्तित्व दिए, उसी भूमि की पहचान को कुछ लोगों ने धूमिल करने की कोशिश की है,” उन्होंने कहा।
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि बीते 20 वर्षों में एनडीए सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार को नई दिशा दी है। “आज बिहार अपने गौरवशाली इतिहास को फिर से जोड़ने की यात्रा पर है,” उन्होंने कहा।
‘बिहार में माफिया राज की वापसी नहीं होने देंगे’
सीएम योगी ने आरजेडी पर हमला करते हुए कहा कि कुछ ताकतें बिहार में फिर से माफिया राज को जिंदा करने की कोशिश में हैं। “ऐसी शक्तियों को जड़ से खत्म कर देंगे। डबल इंजन की सरकार में अराजकता फैलाने वालों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,” उन्होंने कहा।
उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने और कानून व्यवस्था को मजबूत करने का काम किया है। योगी ने यह भी आरोप लगाया कि आरजेडी देवी सीता के मंदिर निर्माण का विरोध कर रही है, जो उनकी सोच को दर्शाता है।
सीवान में समीकरण दिलचस्प
सीवान ज़िले में लगभग 18 फीसदी मुस्लिम आबादी है। यहां कुल आठ विधानसभा सीटें हैं। 2020 के चुनाव में एनडीए को केवल दो सीटों पर जीत मिली थी, जबकि महागठबंधन ने छह सीटों पर कब्जा किया था। रघुनाथपुर सीट पिछली बार आरजेडी के पास गई थी। इस बार आरजेडी ने अपने दो बार के विधायक हरिशंकर यादव को हटाकर शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को टिकट दिया है।