चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नामकरण अमर शहीद भगत सिंह के नाम करने की मांग एक बार फिर जोरदार तरीके से उठाई गई है। समाजसेवी हरपाल सिंह राणा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने चंडीगढ़ में हरियाणा और पंजाब के राज्यपाल और मुख्यमंत्रियों को ज्ञापन सौंपकर नामकरण शीघ्र कराने का आग्रह किया। हरपाल सिंह बताया कि 23 मार्च को शहीदी दिवस मनाया जाता है, देश आजादी का 75वां अमृत उत्सव मना रहा है। भारत सरकार देश के 13 हवाई अड्डों का नामकरण करने की घोषणा कर चुकी है जिसमें कुछ राज्यों की ओर से नाम भी प्रस्तावित कर दिए गए हैं, बावजूद इसके शहीद- ए -आजम भगत सिंह के नाम से चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नामकरण 15 वर्षों से विचाराधीन रखा गया है। सभी सरकारों को विचार-विमर्श करके चंडीगढ़ के हवाई अड्डे का नामकरण जल्द से जल्द करना चाहिए। राणा ने बताया कि वर्ष 2007 में भगत सिंह के जन्म शताब्दी समारोह पर पंजाब सरकार की ओर से चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नामकरण शहीद-ए-आजम भगत सिंह करने की घोषणा की गई, उसके बाद हरियाणा और पंजाब विधानसभा ने अनेकों बार प्रस्ताव पारित किए, फिर भी यह नामकरण नहीं हो सका। पंजाब सरकार चाहती है कि एयरपोर्ट का नाम शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा मोहाली रखा जाए, जबकि हरियाणा सरकार चाहती है कि शहीद -ए -आजम भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा चंडीगढ़ रखा जाए। चंडीगढ़ हवाई अड्डे में भारत सरकार के अलावा हरियाणा व पंजाब की हिस्सेदारी है, इसलिए इस पर अभी तक सहमति नहीं बन पाई।