मुजफ्फरनगर। सिंचाई विभाग द्वारा निर्मित तीन सड़कों की गुणवत्ता को लेकर शिकायतकर्ता सुमित मलिक ने कलक्ट्रेट में भूख हड़ताल शुरू कर दी है।

सुमित मलिक का आरोप है कि गंग नहर खंड के बुड़ीना खुर्द के पास किमी 10.99 से 12.94 तक दो अलग-अलग बीसी सड़कों का निर्माण किया गया था, जबकि तीसरी सड़क चरथावल-पीनना मार्ग रजबहा रोड पर बनी। इन तीनों सड़कों के निर्माण पर करीब 31 लाख रुपये खर्च किए गए।

उन्होंने बताया कि निर्माण में अनियमितताओं की शिकायत पहले प्रभारी मंत्री सोमेन्द्र तोमर से की थी। इसके बाद सीडीओ कंडारकर कमल किशोर देशभूषण ने 5 दिसंबर को बुड़ीना खुर्द और 18 दिसंबर को चरथावल-पीनना मार्ग रजबहा रोड की सड़कों का निरीक्षण किया था।

हालांकि, जांच रिपोर्ट आने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर सुमित मलिक ने बृहस्पतिवार से कलक्ट्रेट में धरना देकर भूख हड़ताल शुरू कर दी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सड़क निर्माण कराने वाले सिंचाई विभाग के जेई को एक साल पहले ट्रांसफर किया गया था, लेकिन उसे कार्यमुक्त नहीं किया गया।

शिकायतकर्ता का कहना है कि सड़कों की घटिया गुणवत्ता और विभाग की लापरवाही से स्थानीय जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, और यह अनदेखी कतई स्वीकार्य नहीं है।