चंडीगढ़: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया। शुक्रवार को उन्हें और उनके कथित बिचौलिए नाभा निवासी कृष्णू को चंडीगढ़ की सीबीआई विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
सीबीआई ने बताया कि हरचरण सिंह भुल्लर और उनके बिचौलिए को फतेहगढ़ साहिब के एक स्क्रैप डीलर से 8 लाख रुपये की रिश्वत लेने के मामले में मोहाली से पकड़ा गया था।
इस संबंध में पंजाब और चंडीगढ़ में कई स्थानों पर छापेमारी की गई। जांच के दौरान भारी मात्रा में नकदी, सोने के गहने, महंगी घड़ियां और संपत्ति से जुड़े दस्तावेज बरामद हुए। डीआईजी के घर और फार्महाउस से महंगी शराब और हथियार भी मिले, जिससे उनके विलासिता भरे जीवनशैली का अंदाजा लगाया जा रहा है।
बरामद सामग्री का विवरण:
चंडीगढ़ स्थित आवास:
-
लगभग 7.5 करोड़ रुपये नकद
-
करीब 2.5 किलोग्राम सोने के गहने
-
26 लग्जरी घड़ियां (रॉलेक्स और रॉडो ब्रांड)
-
50 से अधिक अचल संपत्तियों के दस्तावेज़
-
बैंक खाते और लॉकर की चाबियां
-
चार हथियार और 100 जिंदा कारतूस
समराला स्थित फार्महाउस:
-
महंगी शराब की 108 बोतलें
-
5.7 लाख रुपये नकद
-
17 जिंदा कारतूस
बिचौलिए के आवास से:
-
21 लाख रुपये नकद
-
कई संदिग्ध दस्तावेज़
सीबीआई ने कहा कि मामले की जांच जारी है और बरामद दस्तावेजों और संपत्तियों की पड़ताल के बाद और खुलासे होने की संभावना है।