भाखड़ा जल बंटवारे को लेकर हरियाणा सरकार अब सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगी। इससे पहले शुक्रवार सुबह पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में पंजाब भवन में सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई।
बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री मान ने बताया कि पानी के मुद्दे पर दो घंटे तक विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB) को प्रभावित कर हरियाणा को पानी देने का निर्णय अचानक ले लिया गया, जिसका सर्वदलीय बैठक में विरोध किया गया।
मुख्यमंत्री मान के इस बयान पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पंजाब को ऐसी राजनीति से बचना चाहिए क्योंकि यह गुरुओं की पवित्र भूमि है।
उन्होंने कहा कि यदि पंजाब को पानी की आवश्यकता हुई, तो हरियाणा ज़मीन के भीतर से भी पानी निकाल कर मदद करेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि हरियाणा सिंचाई नहीं, बल्कि पीने योग्य पानी की मांग कर रहा है, जिसे पंजाब को देना चाहिए।