रायपुर: स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर सोमवार को तकनीकी समस्या के कारण उड़ान संचालन बाधित हुआ। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के सिग्नल सिस्टम में खराबी आने से पांच फ्लाइट्स को सुरक्षित शहरों की ओर डायवर्ट करना पड़ा। अधिकारियों के अनुसार, यह गड़बड़ी बिजली गिरने के कारण एयरपोर्ट के महत्वपूर्ण उपकरणों में खराबी के चलते हुई।
सुरक्षा कारणों से हैदराबाद-रायपुर और कोलकाता-रायपुर फ्लाइट्स को भुवनेश्वर डायवर्ट किया गया, दिल्ली-रायपुर फ्लाइट को भोपाल भेजा गया, मुंबई-रायपुर फ्लाइट को नागपुर, और पुणे-रायपुर फ्लाइट को हावड़ा की ओर रूट किया गया। इसी दौरान दिल्ली से रायपुर आने वाली इंडिगो फ्लाइट को भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।
सभी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई और एयरपोर्ट प्रबंधन ने तकनीकी समस्या को जल्द ठीक करने का आश्वासन दिया। प्रभावित यात्रियों को वैकल्पिक फ्लाइट्स का इंतजार करना पड़ा, जबकि डायवर्ट की गई उड़ानों के यात्रियों को अतिरिक्त समय और यात्रा झेलनी पड़ी।
अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की तकनीकी खराबियाँ अप्रत्याशित होती हैं, लेकिन यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई। उम्मीद जताई जा रही है कि सिस्टम की मरम्मत के बाद उड़ानों का संचालन जल्द सामान्य हो जाएगा।