तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर दिए गए उनके बयान पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने रविवार (31 अगस्त) को बताया कि मोइत्रा के खिलाफ माना थाने में एफआईआर दर्ज हुई है।
क्या कहा था महुआ मोइत्रा ने
पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत में महुआ मोइत्रा ने केंद्र सरकार और गृह मंत्री अमित शाह पर सीमा सुरक्षा को लेकर गंभीर आरोप लगाए। घुसपैठ से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था कि यदि बांग्लादेश से घुसपैठ नहीं रुक रही है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी गृह मंत्रालय और मंत्री अमित शाह की है। उन्होंने यहां तक कह दिया कि इस विफलता के लिए शाह को कठोर जवाबदेही का सामना करना चाहिए। उनके इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में हंगामा मच गया।
विभिन्न धाराओं में केस
पुलिस के अनुसार, स्थानीय निवासी गोपाल सामंतो की शिकायत पर शनिवार को टीएमसी सांसद के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 196 (समुदायों के बीच वैमनस्य फैलाने) और 197 (राष्ट्रीय एकता को नुकसान पहुंचाने वाले बयान) के तहत केस दर्ज किया गया है।
‘आपत्तिजनक और असंवैधानिक बयान’
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि महुआ मोइत्रा का बयान न केवल असंवैधानिक है बल्कि इससे समाज में तनाव फैल सकता है। उन्होंने कहा कि रायपुर के माना कैंप क्षेत्र में 1971 के दौरान आए बड़ी संख्या में बांग्लादेशी शरणार्थी रहते हैं और ऐसे बयान से उनके बीच भय का माहौल बन सकता है, जबकि अन्य समुदायों में आक्रोश भड़कने की आशंका है।