छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम का मंगलवार को कलेक्टर संदीप जी आर के नेतृत्व में जायजा लिया गया। मंगलवार होने के चलते बड़ी संख्या में दर्शनार्थी बागेश्वर धाम में दर्शन करने पहुंचे थे। इस दौरान बागेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित एवं व्यवस्थित करने के लिए तमाम प्रशासन द्वारा खास इंतजाम किए गए, जिससे व्यवस्थाओं में सुधार दिखा। 

कलेक्टर के नेतृत्व में जायजा लेने पहुंची टीम

कलेक्टर ने रेलवे ब्रिज के पास खुले कुंए को ढंकने का निर्देश दिया साथ ही दुकानदारों द्वारा दिए जाने वाले प्रसाद की गुणवत्ता की जांच करने के लिए खाद्य अधिकारी नियुक्त करने के भी निर्देश दिए हैं। लाइट, रोड, चौड़ीकरण, शौचालय एवं रास्ते से अतिक्रमण हटाने के भी निर्देश दिए हैं।

व्यवस्थाओं का जायजा लेते कलेक्टर

कलेक्टर ने अरोग्य केंद्र पर व्यवस्था दुरुस्त करने एवं बागेश्वर धाम पर डॉक्टरों की टीम एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, सहित तमाम संसाधन उपलब्ध कराए जाने के भी निर्देश दिए हैं।  बागेश्वर धाम के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर के साथ एएसपी विक्रम एडिशनल सीईओ, एसडीएम राजनगर डीपी द्विवेदी, डीएसपी शशांक जैन, पीडब्ल्यूडी ईई आरएस शुक्ला, एमपीईबी SE, आरईएस, सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।