छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सूरजपुर जिले के प्रतापपुर इलाके में करीब 20 सालों से हाथियों (Elephant) का आतंक जारी है. प्रतापपुर के लोग हाथियों के आतंक का दंश झेलने को मजबूर हैं. इस इलाके में फिलहाल करीब 40 से ज्यादा हाथी मौजूद हैं. इस वजह से स्थानीय लोग काफी परेशान हैं. स्थानीय युवाओं को कुछ सालों में हाथियों की वजह से एक नई समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इलाके में हाथियों के आतंक की वजह से कोई भी अपनी बेटी की शादी (Wedding)  गांव के लड़कों से नहीं कराना चाहता. यही वजह है कि इस साल इलाके में एक भी लड़के की शादी नहीं हुई है. हाथियों के आतंक की वजह से  इस साल युवाओं के सिर पर सेहरा नहीं सज सका है. कई युवाओं की शादी पहले ही तय हो गई थी, लेकिन जैसे ही लड़की के परिवार को इलाके में हाथियों के आतंकी के बारे में पता चला उन्होंने शादी तोड़ दी.

Jharkhand Wild Elephant Reached The Urban Area Of Ramgarh Know What  Happened Then Ann | Jharkhand: झुंड से बिछड़ कर Ramgarh के शहरी इलाके में  पहुंचा जंगली हाथी...जानें फिर क्या हुआ

लड़कियों के परिवारों को लगता है कि अगर वह प्रतापपुर (Pratappur) में अपनी बेटी की शादी करा देते हैं, तो उसके साथ कभी कोई भी घटना हो सकती है. कोई भी अप्रिय घटना घटने के डर से वह अपनी बेटियों को गांव में ब्याहने को तैयार नहीं हैं. शादी न होने से परेशान इलाके के लोग प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं. उकी प्रशासन से मांग है कि जल्द ही हाथी की समस्या का कोई हल निकाला जाए. जिससे उनकी शादी हो सके. इलाके के जनप्रतिनिधि भी इस बात को स्वीकार कर रहे हैं कि हाथियों के आतंक की वजह से युवाओं की शादी नहीं हो पा रही है. जिसकी शादी तय होती है वह भी टूट जाती है.