नवा रायपुर में सीएम साय ने हाई-टेक फार्मा यूनिट का किया शुभारंभ

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शनिवार को नवा रायपुर के सेक्टर-5 में एस्पायर फार्मास्यूटिकल्स की नई उत्पादन इकाई का विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कंपनी प्रबंधन को शुभकामनाएं दीं और इकाई के भीतर जाकर दवा निर्माण प्रक्रिया का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के दौरान दवाओं की भारी मांग को देखते हुए इस इकाई की परिकल्पना की गई थी, जो अब साकार हो चुकी है।

कोविड काल में भारत की मिसाल

मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर कहा कि वैश्विक महामारी के दौरान भारत ने स्वदेशी वैक्सीन तैयार कर पूरी दुनिया में अपनी क्षमताओं का परिचय दिया। फार्मास्यूटिकल्स यूनिट का यह शुभारंभ प्रदेश के औद्योगिक विकास को नई दिशा देगा। उन्होंने बताया कि राज्य की नई औद्योगिक नीति के तहत निवेशकों का भरोसा बढ़ा है और बीते कुछ महीनों में 6 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिनमें से कई पर कार्य शुरू हो चुका है।

रोजगार सृजन पर विशेष फोकस

मुख्यमंत्री ने कहा कि औद्योगिक इकाइयों के माध्यम से राज्य सरकार स्थानीय स्तर पर रोजगार के अधिक से अधिक अवसर पैदा करने की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि ऐसी परियोजनाओं को नीति के तहत विशेष प्रोत्साहन दिया जा रहा है।

पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के योगदान का उल्लेख

मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ के रजत जयंती वर्ष में अब तक हुई प्रगति को रेखांकित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि डॉ. सिंह के नेतृत्व में प्रदेश ने भुखमरी पर अंकुश लगाने के साथ-साथ स्वास्थ्य, शिक्षा और आधारभूत ढांचे में उल्लेखनीय सुधार किए। उन्होंने जानकारी दी कि राज्य गठन के समय जहां केवल एक मेडिकल कॉलेज था, वहीं अब यह संख्या 15 हो चुकी है।

स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार

साय ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना और मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के माध्यम से प्रदेशवासियों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने पिछले डेढ़ वर्षों में छह से अधिक विशेष अस्पतालों के उद्घाटन का उल्लेख करते हुए स्वास्थ्य ढांचे के विस्तार पर जोर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “निरोग भारत” की परिकल्पना का जिक्र करते हुए उन्होंने वेलनेस सेंटरों की भूमिका को भी रेखांकित किया।

2047 तक 75 लाख करोड़ GSDP का लक्ष्य

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने “विकसित छत्तीसगढ़ 2047” के तहत एक व्यापक विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया है। इसके तहत वर्तमान में 5 लाख करोड़ रुपये की सकल राज्यीय उत्पाद (GSDP) को 2030 तक 10 लाख करोड़ और 2047 तक 75 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

नई तकनीक से लैस यूनिट

मुख्यमंत्री साय ने एस्पायर फार्मास्यूटिकल्स के भ्रमण के दौरान वहां उपयोग हो रही उन्नत तकनीकों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह यूनिट पूरी तरह स्वचालित है, जहां टैबलेट, सिरप, ऑइंटमेंट और क्रीम सहित कई प्रकार की दवाओं का निर्माण होगा। इस परियोजना से स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।

रमन सिंह ने बताया फार्मा क्षेत्र में नई शुरुआत

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने इस अवसर को फार्मास्यूटिकल सेक्टर में एक प्रेरणादायक शुरुआत करार दिया। उन्होंने कहा कि कोविड संकट के दौरान भारत की फार्मा क्षमताओं ने वैश्विक विश्वास अर्जित किया, और अमेरिका व यूरोप जैसे देशों ने भी भारतीय दवा उद्योग की सराहना की। उन्होंने विकसित छत्तीसगढ़ की दिशा में जारी विजन डॉक्यूमेंट को आने वाले वर्षों में प्रदेश की दिशा तय करने वाला दस्तावेज बताया।

नवा रायपुर को बताया विकास का केंद्र

डॉ. सिंह ने कहा कि नवा रायपुर राज्य के औद्योगिक विकास का केंद्र बनता जा रहा है। इसकी भौगोलिक स्थिति और सभी प्रमुख मार्गों से जुड़ाव इसे निवेश के लिहाज से उपयुक्त बनाते हैं। उन्होंने एस्पायर फार्मास्यूटिकल्स को इस नई शुरुआत के लिए बधाई दी और उम्मीद जताई कि यह यूनिट क्षेत्र के समग्र विकास में सहायक सिद्ध होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here