दंतेवाड़ा/नारायणपुर। दंतेवाड़ा जिले के बारसूर इलाके में जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी लगाने वाले छह नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से बम भी बरामद किए गए हैं।

इसी बीच, नारायणपुर पुलिस ने थाना कोहकामेटा क्षेत्र के ग्राम कोडलियार बिचपारा के जंगलों से तीन पांच-पांच किलो के कुकर कमांड आईईडी बरामद किए। सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए बीडीएस टीम ने इन बमों को नष्ट कर दिया।

पुलिस ने बताया कि नारायणपुर जिले में सर्चिंग के दौरान जवानों ने नक्सलियों की नापाक योजना को विफल किया। नक्सलियों ने बारसूर और नारायणपुर जिले के जंगलों में सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए कुकर आईईडी लगाए थे।

इसके अलावा, दंतेवाड़ा जिले के बारसूर क्षेत्र से पांच पुरुष और एक महिला नक्सली को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से भी आईईडी बरामद की गई है। सुरक्षा बलों का कहना है कि इन कार्रवाइयों से इलाके में सुरक्षा की स्थिति मजबूत हुई है और नक्सलियों के योजनाओं को बेअसर किया गया।