बिलासपुर। जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र में रविवार को एक मंदिर के पुजारी की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 30 वर्षीय जागेश्वर पाठक उर्फ मोटू के रूप में हुई है, जो परसाकापा गांव स्थित पाठ बाबा मंदिर में पुजारी थे और यहीं रहते थे।
सुबह जब उनकी मां मंदिर पहुंचीं तो बेटे का शव खून से लथपथ मिला। शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे। आशंका जताई जा रही है कि चोरी का विरोध करने पर वारदात को अंजाम दिया गया। मंदिर परिसर से संदिग्ध चप्पलें मिली हैं, जबकि मृतक का मोबाइल आरोपी अपने साथ ले गए।
एसपी रजनेश सिंह ने बताया कि हत्या अत्यंत निर्ममता से की गई है, जिससे आपसी रंजिश की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, ग्रामीणों से पूछताछ हो रही है और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है।