बिलासपुर: मंगलवार को बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास हुए भयंकर रेल हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और 20 यात्री घायल हुए। घटना में मेमू पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर हुई थी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बुलेटिन के अनुसार, 4 नवंबर 2025 को हुए इस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों और घायलों को मुआवजा दिया जाएगा। रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 5-5 लाख रुपये, और मामूली रूप से घायल यात्रियों को 1-1 लाख रुपये देने की घोषणा की है।

नेता प्रतिपक्ष ने किया दौरा और मोदी सरकार पर हमला

घायलों का हाल जानने के लिए नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत सिम्म अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों और अधिकारियों से घटना की जानकारी ली। इस मौके पर महंत ने मोदी सरकार पर कड़ा हमला बोला और कहा कि रेल हादसों के लिए प्रधानमंत्री जिम्मेदार हैं। उन्होंने रेल मंत्री पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनके हाथ बंधे हुए हैं और वह काम नहीं कर पा रहे हैं।

महंत ने आरोप लगाया कि मौत के आंकड़े छुपाए जा रहे हैं। उनके अनुसार मृतकों की संख्या 20 तक हो सकती है। उन्होंने प्रशासन पर भी आरोप लगाया कि मुआवजा न देना सुनिश्चित करने के लिए आंकड़े छुपाए जा रहे हैं।
चरणदास महंत ने आगे कहा कि रेलवे में मालगाड़ियों को प्राथमिकता देने के कारण यात्रियों की सुरक्षा प्रभावित हो रही है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को नौकरी देने और हादसे के जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।