कोंडागांव जिले के केशकाल थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर बीती रात एक दुखद सड़क हादसा हुआ, जिसमें सीएएफ जवान शंकरलाल नाग की मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, वहीं हादसे की जांच शुरू कर दी गई।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, शंकरलाल नाग अपनी बाइक से अपने बड़े भाई को घर छोड़ने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान ग्राम गुलबापारा के पास बाइक और सामने से आ रहे लकड़ी गोले से भरे ट्रक के बीच टक्कर हो गई। हादसे में बाइक चालक शंकरलाल नाग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा उनका बड़ा भाई सुरक्षित रहा।
शंकरलाल नाग थाना उरंदाबेड़ा में आरक्षक के पद पर तैनात थे और यह हादसा शोक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद लौटते समय हुआ। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उनके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने आसपास के लोगों से सूचना लेकर घटनास्थल का मुआयना किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।