नेशनल हाइवे-30 पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीती रात एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी, जिसमें दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के 12 घंटे के भीतर ही दूसरी गंभीर दुर्घटना दहिकोंगा के पास हुई, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक और टिप्पर में टक्कर हो गई।
इस दुर्घटना में ट्रक चालक घायल हो गए और उन्हें बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह लगभग 6:30 बजे कोण्डागांव जिले के दहीकोंगा में एक अनियंत्रित ट्रेलर ने सामने से आ रही हाईवा को टक्कर मार दी, जिससे हाईवा पलट गई।
दुर्घटना के समय पीछे चल रही 108 एंबुलेंस भी ट्रेलर की चपेट में आ गई, लेकिन एंबुलेंस का स्टाफ सुरक्षित रहा और किसी प्रकार की चोट नहीं आई। ट्रेलर का चालक हादसे में फंस गया था, जिसे स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से घायल चालक को तुरंत जिला अस्पताल कोण्डागांव में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है।