नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के सीलमपुर इलाके में गुरुवार रात एक बार फिर गोलियों की गूंज सुनाई दी। अज्ञात बदमाशों ने एक युवक पर अंधाधुंध फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी। इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है।

घटना रात करीब 10:40 बजे सीलमपुर जामा मस्जिद के पास की है। फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां युवक खून से लथपथ हालत में पड़ा था। घायल को तुरंत नजदीकी जेपीसी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान मिस्बाह के रूप में

मृतक की पहचान मिस्बाह (22 वर्ष) के रूप में हुई है, जो जाफराबाद की गली नंबर 7 स्थित इंदिरा चौक का निवासी था। पुलिस ने बताया कि मिस्बाह पर पहले से हत्या, लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर अपराधों के सात मामले दर्ज थे।

15 गोलियों से छलनी हुआ शरीर

मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, मिस्बाह मलिक बेकरी के पास कॉफी पीने गया था, तभी बाइक सवार हमलावरों ने उस पर एक के बाद एक करीब 15 गोलियां दागीं। गोलियों की आवाज से आसपास अफरा-तफरी मच गई और लोग अपने घरों में दुबक गए।

मृतक को अस्पताल पहुंचाने वाले अली हसन ने बताया कि जब वे मौके पर पहुंचे, तब मिस्बाह बेहोश हालत में पड़ा था। अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया कि उसके शरीर में 15 गोलियों के निशान हैं।

पुलिस ने जांच शुरू की

घटना की जानकारी मिलते ही सीलमपुर थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम (FSL) मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाने में लग गई। आरोपियों की तलाश में कई टीमें गठित की गई हैं। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयान के आधार पर हमलावरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि हाल के दिनों में सीलमपुर और आसपास के इलाकों में गोलीबारी की घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।