सर्राफा बाजार में चांदी की तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार को चांदी के भाव में एक बार फिर जोरदार उछाल दर्ज किया गया। एक ही दिन में कीमत 15 हजार रुपये बढ़ने के साथ दिल्ली के बाजार में चांदी 3 लाख 85 हजार रुपये प्रति किलो के अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गई। यह लगातार तीसरा दिन है जब चांदी की कीमतों में असाधारण तेजी देखने को मिली है। इससे पहले मंगलवार को भी चांदी 40,500 रुपये महंगी हुई थी।
सोने ने भी बनाया नया रिकॉर्ड
चांदी के साथ-साथ सोने की कीमतों में भी मजबूती बनी हुई है। बुधवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 5,000 रुपये चढ़कर 1,71,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। एक दिन पहले सोना 1,66,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
क्यों लगातार बढ़ रही हैं कीमती धातुओं की कीमतें
बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, सोना और चांदी की कीमतों में आई इस तेज उछाल के पीछे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई अहम वजहें हैं—
कमजोर डॉलर का असर: अमेरिकी डॉलर में आई कमजोरी ने बुलियन बाजार को मजबूती दी है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयानों से संकेत मिले हैं कि वह कमजोर डॉलर की नीति के पक्ष में हैं, जिससे निवेशकों का रुझान सोने-चांदी की ओर बढ़ा है।
ब्याज दरों को लेकर उम्मीदें: अमेरिकी फेडरल रिजर्व की आगामी बैठक को लेकर बाजार सतर्क है। भले ही फिलहाल ब्याज दरों में बदलाव की संभावना कम हो, लेकिन भविष्य में कटौती की उम्मीद ने कीमती धातुओं की मांग को बढ़ावा दिया है।
सुरक्षित निवेश की तलाश: वैश्विक स्तर पर भू-राजनीतिक तनाव और व्यापारिक अनिश्चितता के माहौल में निवेशक सुरक्षित विकल्प के रूप में सोना और चांदी को प्राथमिकता दे रहे हैं।
विशेषज्ञों की राय
शेयरखान के विशेषज्ञ प्रवीण सिंह के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लगातार आठवें दिन तेजी के साथ 5,311 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुका है। वहीं, ऑगमोंट की रिसर्च हेड रेनीषा चैनानी का कहना है कि डॉलर की कमजोरी और नीतिगत अनिश्चितता के चलते चांदी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 115 डॉलर प्रति औंस के पार निकल गई है।