शामली । पानीपत-खटीमा हाईवे पर कुछ कॉलेज के छात्रों और छात्राओं द्वारा गाड़ी में खतरनाक स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ छात्र-छात्राएं चलती गाड़ी से बाहर निकलकर रिस्की स्टंट कर रहे हैं, जबकि कुछ ने हाईवे पर गाड़ी रोककर डांस भी किया।

सूत्रों के अनुसार, यह छात्र अपनी फेयरवेल पार्टी के अवसर पर तीन-चार गाड़ियां बुक करके हरियाणा सीमा तक यमुना पुल के पास पहुंचे। वीडियो किसी छात्र ने शूट कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया, जिसके बाद यह वायरल हो गया।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और दोषियों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि इस तरह का खतरनाक व्यवहार न केवल खुद के लिए बल्कि सड़क पर मौजूद अन्य लोगों के लिए भी जानलेवा हो सकता है।

इस घटना ने छात्रों के बीच बढ़ती लापरवाही और सोशल मीडिया पर खतरनाक स्टंट को प्रमोट करने की प्रवृत्ति पर गंभीर चिंता जताई है। पुलिस और प्रशासन ने अभिभावकों और शिक्षकों से अपील की है कि वे बच्चों को सुरक्षित रहने और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए मार्गदर्शन दें।