लखनऊ। राज्य कर्मचारियों की तरह अब प्रदेश के शिक्षकों को भी कैशलेस चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलने जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को लोकभवन में होने वाली कैबिनेट की बैठक में इस योजना को मंजूरी दी जा सकती है। इसके तहत प्रदेश के करीब 8 लाख शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और रसोइयों को यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

इसके अलावा बैठक में लखीमपुर खीरी में नाव दुर्घटना से प्रभावित ग्रामीणों को घर उपलब्ध कराने, आवास विभाग की वाह्य विकास शुल्क प्रणाली में सुधार के लिए ‘उप्र नगर योजना और विकास (विकास शुल्क) उद्ग्रहण, संग्रहण नियमावली, 2026’ और उप्र शहरी पुनर्विकास नीति, 2026 को भी मंजूरी देने पर विचार किया जाएगा।

याद रहे कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते साल 5 सितंबर, शिक्षक दिवस पर शिक्षकों के लिए कैशलेस चिकित्सा सुविधा की घोषणा की थी। विभाग अब इसे आयुष्मान योजना की तरह लागू करने की तैयारी में है। योजना पूरी तरह कैशलेस होगी, जिससे लाभार्थियों को अस्पताल में भुगतान के लिए नकद रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।