दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में ड्यूटी के दौरान पिकेट पर खड़े एक पुलिसकर्मी को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल पुलिसकर्मी की पहचान रोहित के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, यह घटना 24 दिसंबर की है। शाहबाद डेयरी थाना पुलिस को रोहिणी सेक्टर-11 स्थित पंजाब स्वीट के पास सड़क दुर्घटना की सूचना मिली थी। कॉल करने वाले ने बताया कि एक महिला चालक नशे की हालत में कार चला रही थी और उसने पिकेट पर तैनात सिपाही को टक्कर मार दी है।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल सिपाही को अंबेडकर अस्पताल पहुंचाया गया। जांच के दौरान महिला चालक का मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसमें शराब के सेवन की पुष्टि हुई। आरोपी महिला की पहचान रोहिणी निवासी आरती जैन के रूप में हुई है, जो एक निजी कंपनी में कार्यरत है।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला एक जन्मदिन समारोह से लौट रही थी और उसी दौरान हादसा हुआ। पीड़ित सिपाही के बयान के आधार पर पुलिस ने महिला के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और नशे में ड्राइविंग का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।