नई दिल्ली। नजफगढ़ मेट्रो स्टेशन पर मंगलवार दोपहर को 20 वर्षीय युवती ने मेट्रो ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की कोशिश की। घायल युवती को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण उसे दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
मेट्रो पुलिस के उपायुक्त (आईजीआई एयरपोर्ट) विचित्र वीर ने बताया कि घटना मंगलवार दोपहर 1.15 बजे हुई। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, जनकपुरी मेट्रो थाना और सीआईएसएफ टीम तुरंत मौके पर पहुंचे। मेट्रो कर्मचारियों और सुरक्षा बलों ने घायल युवती को प्राथमिक उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया। इसके बाद परिवारजन उसे निजी अस्पताल ले गए।
पुलिस के अनुसार, युवती नजफगढ़ की रहने वाली है। अभी वह इतनी गंभीर हालत में है कि बयान नहीं दे सकती। युवती के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, इसलिए उसकी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका।
जांच अधिकारी बता रहे हैं कि पुलिस युवती के परिवार और आसपास के लोगों से पूछताछ कर घटना के पीछे की वजहों की छानबीन कर रही है।