नरेला क्षेत्र में हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है और उनका इलाज अस्पताल में जारी है।

पुलिस के अनुसार, बुधवार देर रात आरोपियों को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन इस दौरान उन्होंने पुलिस टीम पर गोली चला दी। उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर स्वामी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान नरेला निवासी अफजल और चंदन के रूप में हुई है। दोनों पहले से ही नरेला थाने के वांछित अपराधी हैं।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो पिस्टल, दो मोबाइल फोन और एक बाइक जब्त की है। साथ ही, मौके से पांच खाली कारतूस भी बरामद किए गए हैं। पुलिस अब मामले की आगे की जांच कर रही है और मुठभेड़ में शामिल सभी पहलुओं की जानकारी जुटा रही है।